
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
योगाभ्यास के साथ नशा मुक्ति एवं मतदान जागरूकता की दिलाए शपथ
तखतगढ 21 जून ;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तखतगढ़ नगर पालिका के तत्वावधान में संघवी केसरी विद्यालय के बापू रंगमंच खेल मैदान में नगर के प्रतिनिधियों अधिकारियों सहित नगर वासियों ने योगाभ्यास कर धूमधाम से मनाया और नशा मुक्ति एवं मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। शनिवार को अलसुबह बापू रंगमंच खेल मैदान स्थित नगर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी, प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर, पार्षद देवाराम चौधरी, डां. चंदन गांधी, दिनेश कुमावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं नगर वासीयो को योग प्रशिक्षण गणपत कुमावत द्वारा योगाभ्यास करवाया। दरमियांन मंच संचालन कर रहे जितेंद्र घांची ने सभी को नशा मुक्ति एवं मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने कहा योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, योग करने से शरीर में कोई बीमारी नहीं आती है, हर व्यक्ति को रोजाना सुबह योग करना चाहिए।






