PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
राजस्थान टीम के कोच बने जयपाल सांखला*
तखतगढ 24 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) 28 से 31 जनवरी तक कलकता में आयोजित होने वाली 68वी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जिम्नास्टिक्स छात्रा 14 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान टीम के कोच जयपाल सांखला शा॰ शि॰ राउप्रावि राजपुरा सुमेरपुर पाली को नियुक्त किया गया।
20 व 21 दिसंबर को चयन प्रक्रिया अजमेर में हुई और राजस्थान टीम का चयन हुआ। प्रशिक्षण शिविर कोच जयपाल सांखला ले रहे हैं और 26 जनवरी को राजस्थान टीम कलकता के लिए रवाना होगी।

