PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ वार्ड नंबर 7 में पाइप लाइन से 5 फीट लंबी जड़ निकाल कर पेयजल समस्या का हुआ निस्तारण
तखतगढ 9 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ के खेड़ावाड़ वार्ड नंबर 07 के बगीची के सामने की गली में पिछले एक माह से वार्ड वासियों को हो रही पेयजल समस्या आपको लेकर लगातार हो रही शिकायतो पर शिकायतो के बाद आखिर शुक्रवार को वार्ड नंबर 7 के पार्षद सुरेश सुथार की मौजूदगी में नगरपालिका कर्मी प्रतापसिंह द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर पानी की पाइप लाइन मैं लंबा लोहे का सरिया डालकर पाइपलाइन मे अवरोध बनी 5 फीट लंबी विलायती बबूल की जड़ निकल कर गली की पेयजल समस्या का निराकरण किया कर वार्ड वासियों को राहत दी है।