PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भादवे में लगी सावन की झड़ी खेत खलियान लबालब होने से खड़ी मूंग की फसल को भारी नुकसान की संभावना
जवाई बांध का गेज हुआ 38 फीट के करीब
तखतगढ 4 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) इंद्रदेव की मेहरबानी ने भादवे में सावन की झड़ी लगा दी है। खेत खलियान लबालब होने से अब खेतों में लहराती मूंग की फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना बन चुकी है।
वहीं पिछले 24 घंटे से मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर बाली उपखंड क्षेत्र एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र के अलावा पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में मंगलवार रात्रि से लेकर बुधवार को भी सुबह से ही कभी रिमझिम तो रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश का दौर चलने से जवाई के गेज मे अच्छी बढ़ोतरी होने लगी है। बीती रात से रिमझिम के साथ रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश दौर चलने से बुधवार सुबह को मुख्य बाजारों सहित निचले इलाकों की गली मोहल्ला ने नदियों का रूप ले लिया।
खेत खलियानों में लहराती मूंग की फैसले अब बर्बादी के कंगाल पर नजर आने लगी है। लगातार बरसात जारी रहने से खेत खलियान लबालब होने भाटुंद, नाना पोसालिया नदी सहित कई नदियों में पानी बहने लगा जबकी भाटुंद नदी पुलिए से उपर बहने लगी है। वही तखतगढ के निकट पचावना से गुजरती जवाई नदी मे पानी आने से लोग नदी देखने को आतुर दिखे। इस नदी में पानी आने से कृषि कुओं में जलस्तर भी बढ़ने की संभावना होने से किसान उत्साहित नजर आने लगे हैं। और पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई का गेज लगातार बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है।
बुधवार देर शाम 8:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 33 वे दिन 37.70 फिट पहुकर 38 फीट के करीब पहुंच चुका है।संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि से बुधवार दोपहर तक झमाझम बरसात से जवाई बांध के गेज बुधवार देर शाम 8:00 बजे तक 37.70 फिट के साथ 2774.40 एमसीएफटी पानी रिजर्व के साथ पार हो चुका है। जवाई के सहायक सेइ बांध से लगाता आवक जारी है। जबकी क्षेत्र मे 15 फिट भराव क्ष्मता वाला बांकली बांध 7 फिट तक पहुंच चुका है।
फोटो तखतगढ़ के भीतरी इलाकों की गलियां बनी नदियां खेत खलियान लबालब पानी में खड़ी फैसले
पचावन नदी देखने आए लोग