PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
वार्ड नंबर 10 के संतोषी नगर एवं शक्ति नगर के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद वर्क आर्डर जारी,2 दिन में सड़क एवं नाली निर्माण सहित डामरीकरण भी होगा शुरू
तखतगढ़ 19 दिसंबर (खीमाराम मेवाड़ा) तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में कई वर्षों से क्षतिग्रस्त नालियां एवं सड़कों की बदहालात को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद आखिर नगर पालिका प्रशासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर संबंधित संवेदक को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। जिसे अब दो दिन के भीतर भीतर सड़क एवं नालिया निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जाग उठी है। दरअसल
प्रदेश में भजनलाल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विकास रथों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गांव-ढाणी तक पहुंचाई जा रही हैं, लेकिन तखतगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 में पिछले 10 वर्षों से सड़क और नालियों जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ था।
लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक ओर अन्य वार्डों में रातों-रात अच्छी हालत वाली सीसी सड़कों पर डामरीकरण कराया जा रहा है, वहीं वार्ड 10 के संतोषी नगर और विश्वकर्मा कॉलोनी की हालत बद से बदतर है। यहां करीब 100 फीट की सीसी सड़क और नालियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, जिससे गंदा पानी खाली भूखंडों में भरकर तालाब का रूप ले चुका है। इससे मकानों की नींव कमजोर हो रही है और मच्छरों के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
वार्ड की पार्षद लक्ष्मी देवी देवासी द्वारा कई बार लिखित शिकायतें देने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत बनी सड़क की नालियां आज भी अधूरी हैं। एक तरफ की नाली बिना लेवल के बनाई गई, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि नगर पालिका में कागजों में विकास दिखाया जा रहा है, जबकि धरातल पर हालात जस के तस हैं। यही हालत भाजपा बोर्ड के दोनों कार्यकाल में भी वार्ड 10 मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। जिनके लगातार समाचार प्रकाशित होने बाद आखिर नगर पालिका प्रशासन द्वारा इन कार्यों के लिए टेंडर निकाल कर संबंधित संवेदक को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। जिससे अब 2 दिन के अंदर कार्य भी शुरू हो जाएगा
जल्द शुरू करेंगे कार्य
कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल ने बताया कि संतोषी नगर व विश्वकर्मा कॉलोनी की सड़क व नालियों के लिए टेंडर टेंडर निकाला गया है और संबंधित संवेदक को वर्क आर्डर की जारी कर दिया है। 2 दिन में कार्य शुरू हो जाएगा।


