PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-100+ आयु के मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ और निर्वाचनों को सही मायने में स्वतंत्र और सहभागी बनाने के लिए निरंतर प्रगतिशील तंत्र के साक्षी है। वरिष्ठजन, राणावत ,शतायु मतदाता का सम्मान किया गया
तखतगढ 1 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देशों के अनुसार मंगलवार 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर 121 में 100+ आयु के शतायु मतदाता का शॉल ओढाकर माला पहनाकर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा भिजवाया गया प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर के समस्त मतदान केन्द्रों पर पर्यवेक्षक / बुथ लेवल अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय सम्मान समिति द्वारा 100+ आयु के मतदाताओं का सम्मान किया गया । विधानसभा स्तर पर उषापुरी गेट निवासी सुमरी बाई पत्नी कपुराराम उम्र 107 और मैथी बाई पत्नी जोगासिंह उम्र 102 वर्ष का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी सुमेरपुर के विमलेन्द्र सिंह राणावत द्वारा घर जाकर सम्मान किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर
पर हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुये दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। साथ ही अपने संदेश में कहा है। कि “लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर और इस तरह भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ करने के अपने जोश एवं समर्पण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। 100+ आयु के मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और निर्वाचनों को सही मायने
में स्वतंत्र और सहभागी बनाने के लिए निरंतर प्रगतिशील तंत्र के साक्षी है।
वरिष्ठजन उपखंड अधिकारी राणावत ने कहा मतदाताओं ने बीते समय में, विभिन्न चुनावों के दौरान अपना वोट डालकर, अपनी सरकार का विकल्प तय करने
में, अपने एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध किया है। शतायु मतदाता, वर्तमान में युवा मतदाताओं को अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते रहे।”
इस अवसर पर वार्ड पार्षद मंशाराम कच्छवाहा, मीठालाल कच्छवाहा, जगदीश राजगुरू,बुथ लेवल अधिकारी करणसिंह चुनाव शाखा प्रभारी सहायक प्रोग्रामर जगदीश बैरवा उपस्थित रहें ।