PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य विकास रथ पहुंचा तखतगढ़,रथ पर लगी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की नगर वासियों ने ली जानकारी
तखतगढ 14 दिसंबर (खीमाराम मेवाडा) राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे पशुपालन, गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के हाथों शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद विकास रथ रविवार सुबह तखतगढ़ मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर तखतगढ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा कुमकुम तिलक एवं माला पहनकर रथ का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विकास रथ मुख्य बाजार के महाराणा प्रताप चौक पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने ढोल थाली की गुंजायमान के साथ कुमकुम तिलक एवं माला पहनकर विकास रथ का जोरदार स्वागत की रस्म निभाई। आयोजित कार्यक्रम के मंच संचालन कर रहे पार्षद सुरेश सुथार ने कहां की प्रदेश की भजन लाल सरकार के कार्यकाल को 2 वर्ष पूर्ण होने पर विकास रथों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी घर घर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहां की सरकार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अपने सुशासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र में हर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से अपने सुझाव दें। राज्य सरकार इन सुझावों को आगामी बजट में समाहित करेगी।
उन्होंने कहा कि वे इन जनल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की इस पहल का हिस्सा बनें।
इस पार्षद ने किया चलेंगे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा पार्षद राजेश कुमावत ने कहा कि आज से 10 साल पहले पेंशन के खाते आपके खाते में नहीं आते थे केंद्र की मोदी सरकार ने आपके खाते खुलवाए सीधे पैसे खाते में, किसानों के खाते में ₹6000 सीधे डालें उसे बढ़ाकर भजन लाल सरकार ने ₹2000 और बड़ा कर ₹8000 सीधे खाते में डालें, बच्चियों बच्चे जन्म लेने पर सीधे आपके खाते में पैसे पहुंचने लगे, आपके मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले डेढ़ लाख रुपए मिलते थे उसे बढ़ाकर अब भजनलाल सरकार ने ढाई लाख रुपये सीधे खाते में आप तक पहुंचाए, क्या यह कार्य 10 साल पहले होते थे नहीं सिर्फ वोट बैंक की राजनीतिक हो रही थी। उन्होंने पहाड़ी आवाज में चलेंगे देते हुए कहां की कौन कहता है विकास नहीं हुआ जो सामने खुले मंच पर आए। कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप चौक के बाद नाग चौक सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को विकास रथ पर लगी स्क्रीन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया


