PALI SIROHI ONLINEखीमाराम मेवाड़ाप्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित 15 विद्यार्थियों को किया सम्मानिततखतगढ 14 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को तखतगढ़ कस्बे के पुराना बेदाना मार्ग स्थित संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे नगर के भामाशाह शांतिलाल सांकलचन्द जैन के द्वारा गतवर्ष में कक्षा-11वीं व 12वीं की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न कैलकुलेटर व ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित.. किया गया। साथ ही भामाशाह जोधाराम सोलंकी द्वारा टापर्स को मेडल भेंट किया गया। इसमें राजकीय विद्यालचयों के कुल 15 विद्यार्थी सम्मानित हुए। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी लोकगीत की प्रस्तुतिया दी भामाशाह पदमचन्द छाजेड, प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर, शिक्षाविद् मीठालाल जोशी जबरसिंह तरवाड़ा व प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने संबोधित किया।