PALI SIROHI ONLINE
विद्युत विभाग निजिकरण के खिलाफ एक दिवस कार्य वहिष्कार
सहायक अभियन्ता के माध्यम से मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग के नाम सौपा ज्ञापन
तखतगढ 25 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) जोधपुर विद्युत वितरण निगम के डिस्कॉम कार्यालय तखतगढ़ के सभी विद्युत कर्मियों ने बिजली निगम के तीनो डिस्कोम में कार्य को ठेके पर देने एवं पूर्णतम निजिकरण कर रही सरकार एवं विद्युत निगम प्रशाशन के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय कार्य बंद रख नारे वाजी करते हुए कार्य बहिष्कार कर निजिकरण पूर्णतम बन्द करने की मांग उठाई है। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष बाहुलाल मीना ने बताया की विद्युत विभाग अधिकतर कार्य FRT, CLURC के नामो से निजी भागीदारी की थी। अव HAM मोडल के तहत 33/11 ग्रिड सब स्टेशन को निजि हाथों में सोपने जा रहे। MRC मॉडल में ऑफिस का सारा काम बिलिंग मीटर, एवं बिल कलैक्शन के काम ठेके पर दिये जा रहे है। इन सारी कंम्पनीमों को ठेका देने व पब्लिक एवं कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसलिए समस्त कर्मचारी सहायक अभिमन्ता तखतगढ़ के समस्त कर्मचारीयो ने विरोध प्रदर्शन किमा जिसमे रतन देवारी Bmg उपखण्ड अध्यक्ष एवं रमेश गहलोत, शम्भुराम, महेन्द्र सिंह, हिमांशु, गोविन्द शरण, कनिष्ठ अभियन्ता नारायण सिंह, किशोर कुमार, नरसाराम, जगदीश सिह RRO, सुरेश आदि लोगो ने कार्य वहिष्कार कर विरोध प्रर्दशन किया गया