PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
रविवार शाम 8:30 बजे व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के कार्यकारिणी व कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारियो बैठक होगी आयोजित
तखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहे स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में
रविवार शाम 8:30 बजे व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के कार्यकारिणी व कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारियो बैठक आयोजित होगी। व्यापार एवम् उद्योग मण्डल अध्यक्ष विनोद सोलंकी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम 8:30 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के कार्यकारिणी व कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारियो की बैठक आयोजित होगी जिसमें 14 सितंबर को देवचुली ग्यारस के अवसर पर जनरल बैठक बुलाने एवं अध्यक्ष के कार्यकाल व आगामी अध्यक्ष चुनाव कराने, मंडल का बैंक खाता खुलवाकर बारकोड प्राप्त करना सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। दरअसल 18 अगस्त 2022 को कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भैरू मंदिर प्रांगण में व्यापार एवं उद्योग मंडल के नए संगठन की स्थापना हुई थी। किसका 255 सदस्यों ने एकमत से व्यापार एवं उद्योग मंडल तखतगढ़ के नाम नामांतरण कर अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनकर विनोद कुमार पुत्र चुन्नीलाल जी सुथार को निर्वाचित किया था।