PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पीएमश्री रा.बा.उ.मा.वि. तखतगढ़ में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
तखतगढ 30 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) नगर के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘विद्यार्थियों के लिये मोबाईल एक वरदान है। या अभिशाप’ विषय पर आयोजित की गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रभारी रिंकु लाल सोनी ने बताया कि आज की इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के कुल 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 16 विद्यार्थियों ने इसके पक्ष में अपनी बात रखी वहीं 16 विद्यार्थियों ने विपक्ष में अपने तर्क रखे। इस प्रतियोगिता में हॉली क्रॉस स्कूल तखतगढ़ के निदेशक जितेन्द्र पुरी गोस्वामी तथा विद्यालय की प्राध्यापक प्रियंका चौहान ने निर्णायक की भूमिका अदा की।प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि पीएमश्री विद्यालयों हेतु नागरिक कौशल, संवैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान तथा 21वी सदी की शिक्षा और सूचना कौशल गतिविधि के तहत निर्धारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में आज की इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थी उपस्थित थे। निर्णायक जितेन्द्र पुरी गोस्वामी ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में उन्हें अपने अध्ययन के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने की उपयोगिता के बारे में भी अवगत करवाया। प्रतियोगिता के बाद निर्णायकों द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें सीनियर तथा जूनियर वर्ग में पक्ष तथा विपक्ष के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों देशु कुमारी प्रजापत, अक्षरा सेन, कीर्ति रावल एवं किन्जल कुमारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपप्राचार्य छगनलाल सुथार ने सभी आगुन्तक अतिथियों एवं निर्णायकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के व्याख्याता रिंकु लाल सोनी, प्रियंका चौहान, अध्यापक शैलबाला शर्मा, तरूण ओझा, राजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार नामा, लोकेन्द्र सिंह देवड़ा तथा हितेश कुमार जीनगर उपस्थित रहे।