PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
व्यापार एवम् उद्योग मण्डल का स्नेह मिलन समारोह 14 सितंबर को होगा आयोजित, मंडल के सभी सदस्यों को आधा दिन प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान
व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के कार्यकारिणी व कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारियो की बैठक मे कई प्रस्ताव पारित
तखतगढ 2 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) तखतगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहे स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में
रविवार रात्रि 9 बजे व्यापार एवम् उद्योग मण्डल के कार्यकारिणी व कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारियो की व्यापार एवम् उद्योग मण्डल अध्यक्ष विनोद सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक सर्वप्रथम व्यापार एवम् उद्योग मण्डल स्थापना को दो वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 14 सितंबर देवझुलनी ग्यारस को फालना रोड स्थित काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में मंडल के फालना रोड, सुमेरपुर रोड, जालौर रोड, मुख्य चौराहे से मैन रोड, विवेकानंद बस स्टैंड और नेहरू रोड के समस्त व्यापारियों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।
साथ ही 14 सितंबर देवझुलनी ग्यारस के दिन दोपहर बाद संपूर्ण बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। स्नेह मिलन समारोह के दौरान सामूहिक भोजन व्यवस्था के लिए कार्य समिति सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में मंडल के नवीन सदस्यों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए भी कमेटी नियुक्त की गई है। बैठक में मंडल के समस्त सदस्यों को सदस्य शुल्क जमा करने की सुगम् व्यवस्था को लेकर बैंक अकाउंट खुलवाकर बारकोड प्राप्त करने का सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। स्नेह मिलन के अवसर पर बिपरजॉय आपदा की राशि रिफंड एवं वर्ष 2023 -24 के लिए सदस्य तथा नवीन सदस्य जोड़ने के लिए अलग-अलग काउंटर लगवाने की व्यवस्था की गई है। बैठक में स्नेह मिलन समारोह अवसर पर आगामी वर्ष 18 अगस्त 2025 को अध्यक्ष पद के तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर चुनाव संपन्न करवाने के उपलक्ष में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में समस्त मंडल के पदाधिकारी द्वारा नगर के विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्षः-विनोद सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष :-चम्पालाल कुमावत,उपाध्यक्षःथानाराम घांची,सचिवः- मदनसिंह सोलंकी,सह सचिवः भुपेन्द्र जोशी, कोषाध्यक्षः-नारायण लाल बडवाल, सगंठनमंत्रीः-पारसमल P सुथार, रमेश सोलंकी,मीडिया प्रभारीः-बरकत सिलावट,- सलाहकार समिति के अमीचन्दजी सोनी, फुलचन्दजी लखारा, किसनारामजी सुथार, जवानारामजी देवासी,रूपारामजी प्रजापत,कार्यकारिणी सदस्य-सुरेश (सुखराज)माली, पंकज परिहार,किशनसिंह, वर्किंग कमेटी के पोसाराम कुमावत, कालूराम देवासी, राजेश कुमावत पारस सिंह सोलंकी सहित व्यापरीकरण मौजूद रहे।
फोटो 1 व्यापार एवं उद्योग मंडल की बैठक में भाग लेते समस्त पदाधिकारी