PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
वृक्षारोपण के साथ व्यापार एवम् उद्योग मण्डल का स्नेह मिलन समारोह का हुआ शुभारंभ
संत जीवन में जीने के कारणो की खोज करता है, मिरगाराम जी
स्नेह मिलन समारोह में कई निर्णय किए पारित
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) शनिवार को दो पर बाद तखतगढ़ कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में व्यापार एवम् उद्योग मण्डल स्थापना को दो वर्ष पूर्ण होने देवझुलनी ग्यारस को शाम 4:00 मंडल के फालना रोड, सुमेरपुर रोड, जालौर रोड, मुख्य चौराहे से मैन रोड, विवेकानंद बस स्टैंड और नेहरू रोड के समस्त व्यापारियों का स्नेह मिलन समारोह समारोह वृक्षारोपण के साथ धूमधाम से हुआ शुभारंभ वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि महंत श्री मिरगाराम जी महाराज एवं प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह तंवर के एवं मंडल के अध्यक्ष विनोद सोलंकी हाथों समस्त मंडल के पदाधिकारियों ने 11 पेड लगाकर वृक्षारोपण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते महंत मिरगाराम जी महाराज ने पर्यावरण बचाने एवं वृक्षों के संरक्षण पर संबोधित करते हुए अधिक से अधिक पेड लगाने की प्रेरणा दी खेजड़ली बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला और विस्तार से समझाया। और कहां की संत जीवन में जीने के कारणो की खोज करता है, प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह तंवर ने व्यापार उद्योग मे अनुशासन बनाए रखने एवम शिक्षा के महत्व एवम शिक्षा पद्दति से अवगत कराया। बैठक में सभी व्यापारियों को दिशा शुल्क वसूली के लिए बार को जारी कर बारकोड के जरिए सदस्य शुल्क जमा करवाकर संगठन को मजबूत करने का आहवान किया। अरमान बैठक में उपस्थित समस्त व्यापारियों ने बाजार में ₹10 सिक्का उपयोग में लेने का सर्व समिति से निर्णय लिया जो ₹10 का सिक्का लेने से कोई मना नहीं कर सकेगा। बैठक में प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने एवं प्रतिष्ठान का कचरा कचरा पात्र में ही डाले की डैडी गई। बैठक में लंबे समय से bank of baroda शाखा का atm बंद होने से व्यापारियों को और परेशानियों एवं दुजाना तो प्लाजा पर लोकल 20 किलोमीटर के दायरे में आवागमन करने वाले राहगीरों से टोल वसूली को लेकर एवं लंबे समय से हाईवे के मुख्य चौराहे के दोनों साइड की रोड लाइट बंद को लेकर संबंधित विभाग को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा 3 साल पूर्ण होने पर सलाहकार समिति के दिशा निर्देशों अनुषा चुनाव प्रक्रिया करवाई जाएगी। इस अवसर पर करीबन 450 व्यापारियों ने भाग लिया।