PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
वृक्षारोपण के साथ व्यापार एवम् उद्योग मण्डल का स्नेह मिलन समारोह का हुआ शुभारंभ
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) शनिवार को दो पर बाद तखतगढ़ कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में व्यापार एवम् उद्योग मण्डल स्थापना को दो वर्ष पूर्ण होने देवझुलनी ग्यारस को शाम 4:00 मंडल के फालना रोड, सुमेरपुर रोड, जालौर रोड, मुख्य चौराहे से मैन रोड, विवेकानंद बस स्टैंड और नेहरू रोड के समस्त व्यापारियों का स्नेह मिलन समारोह समारोह वृक्षारोपण के साथ धूमधाम से हुआ शुभारंभ वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि महंत श्री मिरगाराम जी महाराज एवं प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह तंवर के एवं मंडल के अध्यक्ष विनोद सोलंकी हाथों समस्त मंडल के पदाधिकारियों ने 11 पेड लगाकर वृक्षारोपण कर समारोह का शुभारंभ किया गया।