PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर। तखतगढ कस्बे के नेशनल हाइवे से जुडे सम्पर्क सडक पावटा रोड पर शाम को
अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने साइड में चल रहे दो मोटरसाइकिल सवार को चपेट में लिया।
मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हुआ,
राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को तखतगढ सीएचसी पहुचाया।
तखतगढ थाना हेड कानिस्टेबल जगदीश विश्नोई व अन्य आरक्षको ने घटना की जांच में जुटे।
घायल विक्रम भील निवासी बांकली व गणपत भील निवासी खिवांदी को प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर घायल विक्रम को आगे रैफर किया।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है,
सुमेरपूर। तखतगढ कस्बे के नेशनल हाइवे से जुडे सम्पर्क सडक पावटा रोड पर शाम को
अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने साइड में चल रहे दो मोटरसाइकिल सवार को चपेट में लिया।
मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हुआ,
राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को तखतगढ सीएचसी पहुचाया।
तखतगढ थाना हेड कानिस्टेबल जगदीश विश्नोई व अन्य आरक्षको ने घटना की जांच में जुटे।
घायल विक्रम भील निवासी बांकली व गणपत भील निवासी खिवांदी को प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर घायल विक्रम को आगे रैफर किया।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है,