PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
देशवासियों एवं वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करुंगा की ली शपथ शपथ
विद्यार्थियों एवं नरेगा श्रमिकों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रैली
तखतगढ 13 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) आजादी के 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं पालिका कर्मचारियों सहित नरेगा कार्मिकों ने हर घर तिरंगा की शपथ लेते हुए हाथों में तिरंगा लिए नगर में विशाल रैली निकाल कर हर घर तिरंगा लहराने का संदेश दिया। मंगलवार सुबह 11 बजे तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत एवं अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत, एवं पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला गोपाल राम सहित सरकारी गैस सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं नरेगा कार्मिक सफाई कर्मियो ने स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में एकत्रित हुए जहा जितेंद्र कुमार द्वारा देशवासियों एवं वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करुंगा की ली शपथ शपथ दिलाई बाद हाथों में तिरंगा लिए नगर पालिका अध्यक्ष ललित रकावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में हर घर तिरंगा लहराने का संदेश दिया। रैली विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई पुन: विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में विसर्जन हुई। इस अवसर पर एसआई सूरज चौधरी सफाई निरीक्षक मुकेश माली जितेंद्र कुमार पार्षद देवाराम चौधरी दिनेश कुमावत सहित नगर पालिका कर्मचारी गण मौजूद रहे