PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ठेकेदार पर व्यापारियों को धमकाने का आरोप,ठेकेदार की घोरलापरवाही एव मनमानी से नाला निर्माण मे एक साल से हो रही देरी व्यापारियों का फुटा गुस्सा
आक्रोशित व्यापारीयो ने जुलूस निकाल डीएम,एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार और थाना अधिकार को सोपा ज्ञापन
4 दिन मे कार्य शुरू नहीं हुआ, तो सम्पूर्ण बाजार 25 जनवरी से अनिश्चित काल से बाजार बंद कर उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
तखतगढ 20 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य चौराहे से लेकर तालाब तक पिछले 1 साल से बरसाती पानी निकासी के लिए हो रहे नाला निर्माण में आए दिन ठेकेदार द्वारा अपने मनमानी एवं घोर लापरवाही का रवैया अपनाते हुए बार-बार नाला खुदाई कर कार्य को कई दिनों तक बंद रखने में व्यापारियों को हो रही भारी परेशानियों को लेकर आखिर व्यापारियों का गुस्सा फूटा मंगलवार को व्यापार एवं उद्योग मण्डल के समस्त व्यापारीयो ने मुख्य चौराहे हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर नगर में पैदल मार्च रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी सुमेरपुर के नाम नायक तहसीलदार एवं थाना अधिकारी शैतान सिंह को उद्यापन सोप है। व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि तखतगढ़ मे मुख्य चोराए से लेकर तालाब तक मुख्य सड़क मार्ग पर नाला निर्माण का कार्य पिछले एक वर्ष से कछुआ चाल मंद गति से हो रहा है। उक्त नाला मुख्य तालाब को जोड़ता है। जिसमे ठेकेदार संवेदक द्वारा नाला खोद कर छोड़ दिया गया है। जिसमे व्यापारियों की दुकान भी करीब 10 दिनों से बंद है। नाला खोदने से काफी दुकानों मे प्रवेश बंद हो गया है। उस मे कम से कम 20 से 25 दुकान है। जो इस लेट लतीफी की चपेट मे है। एक तरह से आधा बाजार बंद रहता है। उक्त नाले की स्थिति एसी है की किसी भी वक्त दुकानों के भवन को भी हानी हो सकती है।
उक्त निर्माण को लेकर आवागमन के एक रोड को पिछले एक वर्ष से जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगाकर बंद कर रखा है। जिससे हर पल वाहनो की दुर्घटना होने की संभावना है। जबकी पूर्व मे भी कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है। इतना ही नही जब ठेकेदार को दुकानदारों द्वारा मौखिक निवेदन किया की आप कार्य बंद मत रखो तो दुकानदारों को धमकाया जाता है एवं राजकार्य मे बाधा पहुचा ने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। अतः आप जल्दी से जल्दी ठेकेदार को पाबंद कर कार्य शुरू कर अनवरत कार्य जारी रखने का आदेश करावे | यदी 24 जनवरी 2026 तक कार्य चालू नहीं हुआ, तो तखतगढ़ का सम्पूर्ण बाजार 25 जनवरी से अनिश्चित काल से बाजार बंद कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा
