PALI SIROHI ONLINE
प्रयागराज महाकुंभः में माधव सेवा संस्थान सुमेरपुर की और से 501 थाली तथा थैले किए भेंट
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत सुमेरपुर क्षेत्र की अनूठी पहल
तखतगढ 8 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ को पर्यावरण दृष्टि से पॉलिथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजेबल प्लेट के कचरे से मुक्ति के लिए हरित कुंभ बनाने को लेकर माधव सेवा संस्थान सुमेरपुर में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत आयोजित अनूठी पहल करते हुए 501 थाली तथा थेले भेंट करने का निर्णय लिया। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जोधपुर प्रांत के सह संयोजक तेजसिंह पंवार ने बताया कि 144 वर्ष बाद संपन्न होने वाले इस महाकुंभ में देश-विदेश के 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु भाग लेंगे। इतने बड़े जन समुदाय की उपस्थिति के कारण प्रतिदिन अनुमानित 10 हजार से 12 हजार टन कचरा एकत्र होगा जिसका निस्तारण बहुत मुश्किल होगा तथा यह पर्यावरण दृष्टि से मां गंगा धरती माता तथा गौ माता के लिए हानिकारक रहेगा। पर्यावरण की दृष्टि से उत्पन्न होने वाली इस भयंकर समस्या के निस्तारण के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक घर से एक थैला तथा एक स्टील की थाली कुंभ में भेजने का निर्णय किया गया है। जिसको सफल बनाने को लेकर संस्था सदस्यों और भामाशाह ने 501 थाली व थेले का समर्पण कर इस अभियान का शुभारंभ करते हुए हर घर से तथा दानदाताओं थाली और थेला भेजने का निर्णय लिया है। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जोधपुर प्रांत के सह संयोजक तेजसिंह पंवार, जलदाय विभाग संयोजक विष्णु प्रकाश गुर्जर, खण्ड संयोजक मदन सुथार, दिनेश कुमावत एडवोकेट, करणसिंह पराखिया, नगर पालिका तखतगढ़ अध्यक्ष ललित राकावत जगदीश सुथार, किशोर सिंह मौजूद रहे।