PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले ठाकुर जी जलाअभिषेक के बाद पुन: लौटे घर
तखतगढ 14 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) शनिवार को देवझुलनी ने ग्यारस पर श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर से रेवाड़ी में सवार होकर गाजे-बाजे के साथ ठाकुर जी एवं रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गजानंद जी भगवान नगर भ्रमण को निकले जलाअभिषेक के बाद पुन:लौटे घर।शनिवार को देवझूलनी ग्यारस के अवसर पर शाम 4 बजे श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में समस्त समिति पदाधिकारी एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने एकत्रित होकर भगवान श्री चारभुजा रा नाथ ठाकुर जी एवं श्री गजानंद जी की पूजा अर्चना के बाद पालकी में विराजमान कर नागर भ्रमण के लिए डीजे साउंड एवं ढोल थाली की झनकारो के साथ रेवाड़ी का डीजे साउंड एवं ढोल थाली की झनकारो के साथ शुभारंभ किया गया। रेवाड़ी मैन बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड तीन बत्ती सर्कल से पुन: डाक गली होते हुए श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां श्री चारभुजा रा नाथ ठाकुर जी एवं गजानंद जी के जलाभिषेक सहित विभिन्न बोलियों लगाई गई। बाद लाभार्थियों द्वारा ठाकुर जी एवं गजानंद जी को चला अभिषेक करवा कर कुमकुम तिलक एवं माला पुष्प अर्पित पूजा अर्चना के बाद रेवाड़ी ठाकुर जी मंदिर पहुंची जहां ठाकुर जी एवं गजानंद जी को मंदिर में विराजमान कर विसर्जन हुए