PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर को आमंत्रण पत्रिका भेटकर ठाकुरजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे आने का दिया न्योता
तखतगढ 2 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक तैयार श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को होने वाली एतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को आगाज के सातवें दिन रविवार सुबह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के पदाधिकारीयो ने सिकिम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर को उनके निवास स्थान पहुंचकर आमंत्रण पत्रिका भेटकर ठाकुरजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे आने का न्योता दिया है। रविवार सुबह श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, मोडाराम कुमावत, जवानमल सोनी एवं शिल्पकार गणपत सोमपुरा ने सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर के निवास स्थान फालना के बेडल पहुंच कर राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर को आमंत्रण पत्रिका भेटकर नगर में 10 फरवरी को आयोजित होने जा रहे श्री ठाकुरजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे आने का न्योता दिया है।

