PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़- किराने का सामान लेकर घर में घुस रहे सरकारी शिक्षक को बेकाबू स्कॉर्पियो सवार ने टक्कर मार दी। परिजन गंभीर हालत में शिक्षक को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।
तखतगढ़ थाना क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे हुई। डॉक्टरों का कहना है कि गाड़ी की टक्कर से मृतक के शरीर में कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी। हादसे में मृतक की एक हड्डी भी टूट गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
तखतगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम ने बताया- रविवार सुबह आऊवा (मारवाड़ जंक्शन) हाल पाली जिले के तखतगढ़ निवासी टीचर भरत कुमार जोशी (48) पुत्र मोतीलाल जोशी जनरल स्टोर से घरेलू सामान खरीदकर घर आए थे। बाइक खड़ी कर वे घर में घुस ही रहे थे कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पिया ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर घायल हो गए।
परिजन उन्हें तखतगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया- हादसा तखतगढ़ से पाटवा गांव जाने वाली सड़क स्थित घर के बाहर हुआ। मृतक जालोर जिले के आहोर तहसील के बेदाना गांव के राउमावि में प्रबोधक ग्रेड थर्ड पर कार्यरत थे।