PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
अच्छे नागरिकों का निर्माण कर देश की समस्याओ का निराकरण शिक्षक ही कर सकता है- बालोत
तखतगढ 5 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) किसी भी राष्ट्र की उन्नति उनके अच्छे नागरिकों से निहित होती है एवं शिक्षक ही अच्छे नागरिकों का निर्माण कर देश में अनैतिकता व भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं का निराकरण कर सकता है। परंतु आवश्यकता है शिक्षकों को शिक्षा की नीति निर्माण में पुरा अधिकार प्रदान करने की।ये विचार स्थानीय अभय नोबल्स उमावि तख्तगढ के प्रांगण में स्कूल के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य शंभू सिंह बालोत ने व्यक्त किए। शिक्षक दिवस पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षकों ने अपने विचार बच्चों के समक्ष व्यक्त किए।इस अवसर पर बच्चों ने अपनी कक्षाओं को रंगीन पेपर व गुब्बारों से सजाया एवं शिक्षकों को हस्त निर्मित बधाई पत्र, चाकलेट व उपहार देकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षकों ने अपनी तरफ से सभी बच्चों को मोसमी रस व सेव फलों का वितरण कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की ।