PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिले के सुमेरपूर आबकारी पुलिस व स्थानीय पुलिस ने 33 प्रकरणों में जब्तशुदा देसी व अंग्रेजी शराब को किया नष्ट
तखतगढ 7 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) कोर्ट के आदेश पर तखतगढ़ थाना पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों में जब्तशुदा देशी व अंग्रेजी शराब समेत बियर को किया नष्ट। गुरुवार दोपहर के बाद आबकारी विभाग एवं तखतगढ- पुलिस की मौजूदगी में विभिन्न प्रकरणों में पकड़ी गई शराब को नष्ट की ह।,तखतगढ़ थाना पुलिस द्वारा कुल 33 प्रकरणों की पकड़ी गई अवैध शराब को किया नष्ट आबकारी विभाग एवं तखतगढ- पुलिस की मौजूदगी में तखतगढ़ के राजपुरा रोड बलाना गौचर में जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर जमीन में गार् शराब को नष्ट किया गया।
इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव, तखतगढ थाना अधिकारी भगाराम मीणा, आबकारी अधिकारी ईश्वर सिंह,आबकारी अधिकारी हिरसिंह सुमेरपुर, मालखाना प्रभारी गमाराम मीणा, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल भजनाराम, जेठाराम,समेत तखतगढ़ पुलिस व आबकारी स्टाफ मौजूद रहा,
बाइट 1 थाना अधिकारी भगाराम मीणा तखतगढ-,
वीडियो