PALI SIROHI ONLINE
अभिभावक सम्मेलन और शिशु नगरी एवं बाल मेला सम्पन्न
तखतगढ 16 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक तखतगढ़ में आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के जिला समिति सेवा प्रमुख श्रीमान नारायण सिंह राजपुरोहित, प्रबंध समिति व्यवस्थापक श्री प्रभुराम घांची, कोषाध्यक्ष श्री जवानमल माली, सहव्यवस्थापक श्री उम्मेदसिंह परमार, संरक्षक श्री गणेशराम कुमावत, श्री शिवलाल कुमावत, श्री रामलाल सुथार स्थानीय विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री इंदर सिंह राठौर ने मां शारदे, ॐ, भारत माता के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ से शिशु नगरी एवं बाल मेला का शुभारंभ किया।
अभिभावक सम्मेलन में मुख्य वक्ता श्री नारायणसिंह राजपुरोहित ने पंच परिवर्तन, बालक के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका , राष्ट्र निर्माण में आदर्श विद्या मंदिर की भूमिका एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य श्री इंदर सिंह राठौर ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया। व्यवस्थापक प्रभुराम घांची ने समस्त अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विद्या मंदिर के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य नारायण लाल जोगसन ने किया।


