PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
छात्र संसद एवं कन्या भारती के विजय उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
तखतगढ 4 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक तखतगढ में बुधवार को विद्या भारती जोधपुर प्रांत के समय दानी कार्यकर्ता कमलेश विश्नोई का प्रवास रहा जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के सभी सोपानों की पूछताछ की गई I साथ ही छात्र संसद एवं कन्या भारती के विजय उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें बेज प्रदान किए गए ! इस अवसर पर समिति संरक्षक गणेशराम कुमावत, व्यवस्थापक शिवलाल कुमावत, प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे