PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पीएमश्री राबाउमावि तखतगढ़ में संचार कौशल कार्यशाला आयोजित
तखतगढ 12 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) नगर के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में आज संचार कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थाप्रधान गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि पीएमश्री विद्यालयों हेतु जारी गाइडलाइन के तहत ‘नागरिकता कौशल, संवैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान’ गतिविधि के तहत सितम्बर माह के प्रथम पखवाड़े हेतु निर्धारित संचार कौशल कार्यशाला का आयोजन विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने शिरकत की। कार्यशाला में कक्षा 11 वी एवं 12वी के 135 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों को पत्रकारिता हेतु आवश्यक कोर्सेज के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से समाचार लेखन हेतु ध्यातव्य आवश्यक बिन्दुओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होनें उपस्थित विद्यार्थियों को रिपोर्ट लेखन की बारीकियां भी साझा की। विद्यार्थियों को पत्रकारिता के लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में महत्व बताते हुए विभिन्न प्रकार की खबरों के प्रकार, वर्तमान समय में प्रचलित सोशल मीडिया के संचार कौशल की उपयोगिता, साक्षात्कार विधा, पत्रकारिता की चुनौतियां, जनता की अपेक्षाएं एवं टाइटल मेकिंग के बारे में उदाहरण सहित जानकारी साझा की। कार्यशाला में व्याख्याता रिंकु लाल सोनी ने एक अच्छी रिपोर्ट की प्रमुख बातों के बारे में अवगत करवाया। मंच संचालन उपप्राचार्य छगन लाल सुथार ने किया एवं उन्होनें कार्यशाला में बताई गई बातों पर आधारित प्रोजेक्ट भी विद्यार्थियों को दिये। कार्यक्रम के विद्यालय से स्टाफ सदस्य प्रियंका चौहान व्याख्याता भी उपस्थित रही। सभी बालिकाओं ने इस कार्यशाला में प्रदत ज्ञानवर्धक जानकारी का अपने संचार कौशल विकास में उपयोग में लेने का संकल्प लिया।