PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, कृष्ण-राधा बनकर बच्चों ने मोहा मन
तखतगढ 26 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित सामूजा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाध्यापक जयंतीलाल प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भैंसवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रबंध समिति संपर्क प्रमुख मीठालाल मेघवाल, अभाविप पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश कुमार दर्जी, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद तहसील अध्यक्ष महिपाल चौधरी , द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता , दही हांडी प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने राधा-कृष्ण, नंदराय, यशोदा मैया, देवकी मैया, बाबा वसुदेव, पांच पाण्डवों व गोपियों की वेशभूषा धारण करके कार्यक्रम को रोचक बनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना व कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की जीवंत झांकी, कृष्ण सुदामा मित्रता का प्रसंग, महाभारत की दार्शनिक झांकी का प्रस्तुतीकरण किया।बाद में कार्यक्रम में दही हांडी प्रतियोगिता का मंचन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने पिरामिड बनाकर तथा बालकृष्ण की ओर से दही हांडी फोड़ी गई।
इस गतिविधि के दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित व भगवान श्री कृष्ण का जयघोष करते हुवे नज़र आए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले, तथा भाग लेने वाले सभी भैया बहिनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस कृष्ण महोत्सव के आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि अभाविप नगर अध्यक्ष रमेश कुमार दर्जी ने सभी विद्यार्थियों से भगवान श्री कृष्ण जी के आदर्शों पर चलने व उनके द्वारा दिए गए उपदेशों से सीख लेने का आह्वान किया गया तथा कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है ।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों, अभिभावकों को प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर नारायणलाल चौधरी, शैतान सिंह राजपुरोहित, लक्ष्मी सुथार, समेत बंधु भगिनी उपस्थित रहें।