
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा

साण्डेराव-तखतगढ़ सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो मारी टक्कर दोनों युवकों की दर्दनाक मौत मोके पर ही गई।
साण्डेराव- साण्डेराव — तखतगढ सड़क मार्ग पर रविवार रात में दुजाना गांव के पास में एक अज्ञात वाहन ने आगे चल रहे एक बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत मोके पर ही हों गई।घटना सूचना के बाद थानाधिकारी गीता सिंह चौधरी मय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत होकर मृतकों के शवों को साण्डेराव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेन्द्र सिंह पुत्र शेलसिंह रावणा राजपूत उम्र 20 वर्ष तथा उसका दोस्त कुंदन माली पुत्र तरुण माली उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी सैनिक कोनोली तखतगढ अपने मित्र को तखतगढ में साण्डेराव ट्रेवल्स बस में बैठाने के तीनो एक ही बाइक पर साण्डेराव पहुंचे और अपने मित्र को छोड़ने के बाद जितेन्द्र सिंह व कुंदन माली वापस बाइक पर तखतगढ जा रहे थे कि दुजाना गांव से आगे अचानक एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पुर्वक तेज़ गति से वाहन चलाते हुए बाइक को ज़ोरदार टक्कर मारी दो जिससे बाइक पर सवार जितेन्द्र सिंह व कुंदन माली की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।