PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ में सैमसंग ने इस साल 2025 की S25 सीरीज का इवेंट का आयोजन किया
तखतगढ 3 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को सैमसंग ने इस साल 2025 की S25 सीरीज को पुरे भारत में लॉन्च कि इसी दौरान तखतगढ़ मे सैमसंग ऑथराइज डीलर भाग्यलक्ष्मी मोबाईल सर्विस सेंटर पर एक इवेंट का आयोजन किया गया । आज दोपहर 3 बजे बाद पहली सेल में सैमसंग मोबाइल फ्रेंड के साथ कस्बेवासी एवम् भाग्य लक्ष्मी मोबाईल के ऑनर थानाराम राठौर,
सैमसंग मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर मनीष दवे, शोभारामजी (RSO) सुनील जी (ASM) , हुकम सिंह (TSE) , अन्य गणमान्य मौजूद थे । इस नए फोन को लेकर सभी में काफी उत्साह दिखा । भाग्यलक्ष्मी मोबाईल ओवनर थानाराम राठौर से बात करते हुए ये बताया की हमारे दुकान से हुए प्री बुकिंग कस्टमर को 20 हजार तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिये गए है । इन सभी कस्टमर को 256 GB की जगह 512 GB का मोबाईल दिया गया है। भविष्य में जब भी ऐसी स्कीम आएगी हम कस्टमर के साथ साझा करते रहेंगे।