PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की अंतिम चयनित सूचि प्रकाशित
तखतगढ 9 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) राजकीय कन्या महाविद्या9य तखतगढ़ में सत्र 2024-25 के स्नातक पार्ट प्रथम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की अंतिम सूचि गुरुवार को प्रकाशित हुई। नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की इस सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्याथियों ने जिसने ई मित्र के माध्यम से अपनी फीस जमा करवा दी है उनकी अंतिम रूप से चयनित प्रवेशित छात्राओं की सूचि गुरुवार को प्रकाशित हो गयी है जिसे कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है। प्रवेशित छात्राओं का विषय आवंटन 10 अगस्त शनिवार को महाविद्यालय में किया जायेगा। इसके अलावा रिक्त सीटों पर भी पुनः आवेदन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गयी है। जिसमे इच्छुक छात्रा ऑनलाइन आवेदन ई मित्र के माध्यम से कर सकती है। जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त है । नव प्रवेशित छात्राओ का शिक्षण कार्य 10 अगस्त शनिवार से प्रारंभ होगा।