PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली से तखतगढ़ पहुंचे 35 फीट के रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले
तखतगढ 11 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पाली से तखतगढ़ रावण चौक 35 फीट के रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले पहुंच गए हैं। शनिवार शाम को नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राम लक्ष्मण भारत और सीता सहित वानर सेना द्वारा आतिशबाजी के साथ अहंकारी रावण दहन किया जाएगा।
दरअसल विजयादशमी पर्व को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा रावण चौक की साफ सफाई करवा कर रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन की सजावट को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने बताया कि विजयदशमी पर्व को लेकर रावण चौक स्थित कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल एवं सफाई निरीक्षक की देखरेख में लोडर एवं सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई एवं लाइट डेकोरेशन का कार्य को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला में बताया कि हर वर्ष की भांति तखतगढ़ में 35 फीट के रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले पाली से तैयार वह का तखतगढ़ रावण चौक पर पहुंच गए हैं।
जहां संवेदक द्वारा तीनों पुतलों को मशीन की सहायता से खड़े करवाए जा रहे हैं शनिवार शाम को समस्त नगर पालिका प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रावण दहन किया जाएगा।