PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ-श्री रावणा राजपूत शिक्षक सेवा संस्थान सुमेरपुर का ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह 2 फरवरी को तैयारी शुरू
तखतगढ 21 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा)श्री रावणा राजपूत शिक्षक एवं सेवा संस्थान सुमेरपुर का ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह 2 फरवरी को तखतगढ कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है। समाहरो को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को आमंत्रण पत्रिका वितरण के दौरान श्री रावणा राजपूत शिक्षक सेवा संस्थान के सदस्य गणो ने बताया की श्री राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान, सुमेरपुर के तत्वाधान मे समाज की होनहार प्रतिभावान एवं भामाशाह सम्मान समारोह तखतगढ़ कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में करणवा आश्रम के संत श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी रामा भारतीजी महाराज के सानिध्य में 02 फरवरी रविवार को होने जा रहा है।
समारोह में शिक्षा, खेल, कला, साहित्य क्षेत्र मे सम्मिलित प्रतिभागियो को सम्मानित किया जायेगा। प्रतिभागी का वर्ष 2023-24 मे 10 वी व 12 वी मे 60% स्नातक, स्नातकोत्तर मे 75% प्रतिशत पेरा मेडिकल, खेल जगत में राज्य व राष्ट्रीय स्तर 2023-24 मे चयनित प्रतिभागी पदोन्नति व सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी, समस्त विजेता पार्षद, योग्यता रखने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।
समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जबर सिंह सांखला विधायक आसींद एवं आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, सुमेरपुर के पूर्व प्रधान एवं विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, भजन सम्राट छोटू सिंह रावणा, किसान नेता जयेनेंद्र सिंह गलथनी, तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत,सुमेरपुर अध्यक्ष श्रीमती उषा कंवर सहित संस्थान के पाली जालौर बाड़मेर अजमेर के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्धजन भाग लेंगे.