PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ 2 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के तखतगढ कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भैरुजी मंदिर परिसर में तृतीय तहसील स्तरीय रावणा राजपूत शिक्षण एवं सेवा संस्थान सुमेरपुर और रावणा राजपूत समाज तखतगढ़ के तत्वावधान में प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में मौजूद मंजीतपाल सिंह सांवराद, हरिशंकर मेवाड़ा, भजन सम्राट छोटु सिंह रावणा,जयेंद्र सिंह गलथनी समेत अतिथियों के हाथों से 90 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का भी साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व समाजबंधुओं ने नगर में वाहन रैली निकाली। वाहन रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उद्धार होगा। वर्तमान समय में शिक्षा ही महत्वपूर्ण है। बिना शिक्षा समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दे।कार्यक्रम में नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि सुमेरपुर में अगले साल 51 जोड़ों का सामुहिक विवाह करवाया जाएगा। सुमेरपुर में समाज के भवन के लिए जमीन खरीदी जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने भाग लिया।

