PALI SIROHI ONLINE
चारभुजा ठाकुर जी जिणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,समाज स्तरीय चौवटियो को आमंत्रण पत्रिका एवं तोरण अपनी-अपनी समाज में हर घर तक पहुंचने की जिम्मेदारी
तखतगढ 30 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित संगमरमर के पत्थरों से तैयार विशालतम श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को आगाज के बाद मंगलवार को जीणोद्वार मंदिर विकास समिति सहित नगर वासियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न मठाधीशो के द्वार पहुंच कर संत महापुरुषों को आमंत्रण देखकर श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता देने के बाद चौथे दिन घर-घर आमंत्रण पत्रिका एव तोरण वितरण के लिए हर समाज के पंच पटेलो को जिम्मेदारी सौपीदी गई है।चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष नक्षाराम कुमावत ने बताया गुरुवार को चौथे दिन समिति के भीकमदास वैष्णव, सांवलाराम चौधरी,पुखराज घांची, हिम्मत कुमावत द्वारा नगर के 36 कॉम के समाज स्तरीय चौवटियो को चारभुजा ठाकुर जी जिणोद्वार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आमंत्रण पत्रिका एवं तोरण अपनी-अपनी समाज में हर घर तक पहुंचने की जिम्मेदारी सौंप है।




