PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नोसरा एवं तख्तगढ थाना तख्तगढ की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही-
अवैध पिस्टल मय 02 मैगजीन एवं 10 जिंदा कारतुस को बरामद कर 1 आरोपी को किया गिरफ्तार 1 विधि से सर्घषरत किशोर को लिया संरक्षण में-
तखतगढ 28 अक्टूबर (खीमाराम मेवाडा) पुलिस थाना आहोर के अंतर्गत नौशाद पुलिस एवं पाली जिले के तखतगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 1 विधि से सर्घषरत किशोर को लिया संरक्षण में लेकर > अवैध पिस्टल मय 02 मैगजीन एवं 10 जिंदा कारतुस को बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान धरपक्कड के तहत एवं रामप्रतापसिंह वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में पन्नालाल थानाधिकारी थाना नोसरा नेतृत्व में एवं मकसूद खां हैडकानि मय टीम पुलिस थाना तखतगढ पाली की संयुक्त टीम ने 26.अक्टूबर को सरहद नोसरा में आरोपी उम्मेदसिंह पुत्र भवानीसिंह जाति खिंची राजपुत निवासी खिंचियों की ढाणी मोकलसर थाना सिवाना जिला बालोतरा एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 02 मैगजीन मय 10 जिन्दा कारतूस की बरामद कर आरोपी उम्मेदसिंह को गिरफ्तार किया एवं 01 विधि से सर्घषरत किशोर को संरक्षण में लिया गया अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा थाना नोसरा जिला जालोर में दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा है।
विशेष भुमिकाः- मामले में मकसूद खान हैडकानि. राजेन्द्रसिंह कानि. ओमप्रकाश , पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली की विशेष भूमिका रही
