PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-शादी में जाने के लिए सुबह उठे तो घर के बाहर खड़ी पिकअप जली हुई मिली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया मौका मुआयना आग अज्ञात कारणो से लगी या किसने लगाई, कैसे लगाई पुलिस जांच का विषय
तखतगढ 7 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के राजपुर रोड स्थित मुकेश कुमार पुत्र रतनलाल वाल्मीकि के घर के बाहर खड़ी पिकअप जली हुई देख मुकेश वाल्मीकि ने पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
मौके पर पिकअप का केबिन पूरी तरह जल चुका और पीछे के दोनों टायर वे आधे अधूरे जले हुए मिले जो आग अज्ञात कारणो से लगी या किसने लगाई, कैसे लगाई यह पुलिस जांच का विषय बन चूका है। मुकेश वाल्मीकि ने बताया कि परिवार के लोग शादी में गए हुए थे और मैं और मेरी पत्नी दोनों घर पर ही थे शनिवार सुबह हमें भी शादी में जाने के लिए सुबह उठे तो घर के बाहर खड़ी पिकअप जली हुई देखी पिकअप का केबिन पूरी तरह जल चुका है पीछे के दोनों टायर आधे अधूरे जले हुए हैं।
पिकअप में वाहन के कागजात और ₹50000 भी होने का जिक्र किया है। जिस पर पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।
बाइट- मुकेश वाल्मीकि
वीडियो