PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली। तखतगढ़ पटवारी को जिला कलेक्टर ने एपीओ कर मुख्यालय किया सुमेरपुर
तीन दिन पूर्व तखतगढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को नगरवासीयो द्वारा तखतगढ़ पटवारी की शिकायत के बाद जिला कलक्टर ने पटवारी का एपीओ आदेश जारी कर तहसील मुख्यालय सुमेरपुर कर दिया है। दरअसल 25 दिसंबर को गत दिनों कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का तखतगढ़ दौरे के दौरान कस्बे के नाग चौक स्थित पिंजरापोल गौशाला प्रांगण में सुशासन दिवस मनाने के बाद नगर वासियों ने कैबिनेट मंत्री से पटवारी की मौखिक शिकायत की थी।
कैबिनेट मंत्री द्वारा सूचना जिला कलेक्टर को करने के बाद जिला कलक्टर ने शनिवार को तखतगढ़ पटवारी युद्धवीरसिह को एपीओ आदेश जारी कर मुख्यालय सुमेरपुर किया है।आदेश प्राप्त होते ही तहसीलदार दिनेश आचार्य ने पटवारी को कार्यमुक्त किया है। ज्ञात रहे की पिछले वर्ष भी नगर वासियों की शिकायत पर पटवारी एपीओ हुआ था। लेकिन बाद मे एपीओ आदेश हो गया था रद्द