PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बेसहारा पशुओं को पकड़ो गौशाला में डालो नगर पालिका का अभियान पकड़ रहा तूल
पालिको ने अब तक 145 पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाकर भेजा गौशाला
तखतगढ 4 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री का देशों की पालना करते हुए तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा बेसहारा पशुओं को पकड़ो गौशाला में डालो का अभियान अब तूल पकड़ता जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक 145 पशुओं के गले मे रेडियम बेल्ट लगाकर श्री श्वेतांबर पांजरा पोल गौशाला भेजा गया। जबकि अभी भी रात्रि के समय राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के मुख्य चौराहे पर इन बेसहारा पशुओं का झुंड वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक मुकेश माली ने बताया कि लगातार पशुपालन विभाग एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री के दिशा निर्देशन की पालना में अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के आदेश पर पिछले करीब एक सप्ताह से बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बुधवार को पांच पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाकर गौशाला में छोड़ा गया है। जो अब तक कुल 145 पशुओं को गौशाला भेज दिया गया है। शेष नगर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ने का बयान निरंतर जारी रहेगा।