
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्री पंचमुखी हनुमानजी मंदिर मे संतो के सानिध्य में वेद मंत्र से हुआ विशाल हाॅल भूमि पूजन एवं शिलान्यास
तखतगढ 20 जून ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के के मुख्य चौराहे स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में संतो के पावन सान्निध्य में विशाल हॉल का विधिवत वेद मंत्रोनुसार भूमि पूजन के साथ धूमधाम से हुआ शिलान्यास
शुक्रवार को श्री पंचमुखी हनुमानजी सार्वजनिक धर्मशाला समिति एवं सनातन धर्म प्रेमियों नगर वासीयो के सानिध्य में पंडित निर्मल शास्त्री द्वारा मिट्टी की शिलाओ पर कुमकुम तिलक एवं मौली बांधकर पूजा अर्चना कर प्रस्तावित निर्माणाधीन हॉल के लिए भूमि पूजन कर शिलाओ की स्थापना की गई। कंवला मठ के परम पूज्य महंत श्री 1008 श्री हरिपुरी जी महाराज एवं वोवेश्वर मठ के महंत श्री रूप पुरी जी महाराज के पावन सान्निध्य में विशाल हॉल का ढोल थाली की गुंजायमान के साथ धूमधाम से शिलान्यास किया गया। इससे पूर्व श्री पंचमुखी हनुमानजी सार्वजनिक धर्मशाला समिति के पदाधिकारी एवं नगर वासियों द्वारा संतो के आगमन पर ढोल थाली की गुंजायमान के साथ संतों का बहुमान कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री पंचमुखी हनुमानजी सार्वजनिक धर्मशाला समिति अध्यक्ष गणपत सोमपुरा एवं व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी, ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, अमृत सुथार, मोहन मालवीय, जवानमल माली, दिनेश कुमावत, पुखराज कुमावत, रामसिंह, पारस सोलंकी सहित नगर के समस्त सनातन धर्म प्रेमी नगर वासी एवं भक्तगण मौजूद रहे।
