PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़-पाली सिरोही ऑनलाइन की खबर प्रकाशित के बाद हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन, 7 महीना से लीकेज मुख्य पाइपलाइन को करवाया दुरुस्त
तखतगढ 20 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ कस्बे से गुर्जर के नेशनल हाईवे 325 के मुख्य चौराहे के पास ही पेट्रोल पंप के ठीक सामने ही पिछले करीब 7 महीना से लीकेज मुख्य पाइपलाइन से एकांतरे लाखों लीटर जवाई बांध के मीठे पानी की बर्बादी होती ही जा रही है। लेकिन यहां तो शिकायतों के बाद भी मौकामुआयना भी किया फिर भी प्रशासन मौन धारण कर बैठने के समाचार PALI SIROHI ONLINE पर प्रकाशित होते ही नगर पालिका प्रशासन आया हरकत में और मंगलवार को ही नगर पालिका के जलदाय कर्मियों ने जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर 7 महीना से लीकेज पाइपलाइन को दूरस्त करवा कर आमजन को राहत दी है।
दरअसल पिछले कई महीनो से क्षेत्र की कई बस्तियों में लोग जवाई बांध के मीठे पानी को तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ 7 महीना से लीकेज पाइपलाइन से एकांतरे हजारों लीटर पानी की बर्बादी के साथ अब तक लाखों लीटर मीठे पानी की बर्बादी हो चुकी है। लेकिन क्षेत्र वासियों द्वारा शिकायत करने के बाद जलदाय कर्मियों द्वारा मौका निरीक्षण करने के बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन अनदेखी करता ही जा रहा है। यानी स्थानीय नगर पालिका मीठे पानी की कोई कीमत मायने नहीं रखता नजर आ रहा है। तो आखिर कब तक मीठे पानी की बर्बादी होती रहेगी। यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। के समाचार प्रकाशित होते ही मंगलवार सुबह ही नगर पालिका के जल शाखा के राणुसिंह एवं कालूराम देवासी ने जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर लीकेज पाइपलाइन को दुरुस्त करवा दिया गया है।