PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रा शुभारंभ के साथ गुजराती डांडिया रास गरबा नृत्य की मचेगी धूम
तखतगढ 2 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाड) पितृ देवो भव बुधवार को श्राद्ध पक्ष समाप्त के बाद गुरुवार से सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न देवियों के मंदिरों सहित हर घर मैं घट स्थापना के साथ-शारदीय नवरात्र का शुभारंभ के साथ गुजराती डांडिया रास गरबा नृत्य की धूम मचेगी।
गुरुवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर सुमेरपुर के भेरू चौक स्थित खेड़ा देवी मंदिर एवं तखतगढ़ नगर की रक्षक गोगरा रोड स्थित चांदरा माता, नाग चौक स्थित बायोसा माता मंदिर, खेडावास स्थित धूमडा माताजी, गोगरा में कालका देवी माता मंदिरो की साफ सफाई एवं रंग रोगन कार्य के साथ देवियों के मंदिरों को रंग बिरंगी लाइट रोशनी से सजाया गया। और गरबा स्थल पर भी पंडाल सजाकर रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन को सजाकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जहां गुरुवार को पंडितों के सानिध्य में विधिवत मंत्रोचार के अनुसार देवी मंदिरों में घट स्थापना एवं पूजा अर्चना होगी। और रात्रि को हर देवी मंदिर प्रांगण में सजे पंडालों में युवक युवतियां राजस्थानी परिधानों में सज धज कर गुजराती डांडिया रास गरबा नृत्य की धूम मचाएगे। इसी तरह हर घर में अपनी अपनी कुल देवियों की घट स्थापना होगी और हर गली नुक्कड़ पर गरबा नृत्य की धूम मचाएंगे।
— यह रहेगा शुभ मुहर्त, पंडित निर्मल शास्त्री ने बताया कि गुरुवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के दिन घट स्थापना
प्रातः०६.१५ से ०७.२२, अभिजित मुहूर्त ११.४६ से १२.५० तक श्रीकार है।