PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़-शारदीय नवरात्र को लेकर श्री चांदरा माता मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित, वार्षिक आय व्यय का ब्योरा किया पेश नवरात्र को लेकर सौपी जिम्मेदारीया
तखतगढ 16 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) रविवार रात्रि को कस्बे के गोगरा रोड स्थित खेड़ा देवी श्री चांदरा माता मंदिर प्रांगण में आगामी दिनों आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर श्री चांदरा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शेषमल लोहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम कमेटी के कोषाध्यक्ष बाबूलाल सोनी द्वारा पिछले वर्ष का आय व्यय का ब्योरा पेश किया।
सचिन हीर सिंह सोलंकी ने उपस्थित सभी नगर वासियों को आय व्यय का ब्योरा पढ़कर सुनाया। बैठक में आगामी 9 दिवसीय आयोजित हो रहे शारदीय नवरात्र महोत्सव के दौरान 9 दिन तक अलग-अलग प्रतिदिन श्री चांदरा माता के पोषाक एवं आंगी सजावट, संपूर्ण मंदिर परिसर की रोशनी लाइट डेकोरेशन मंदिर प्रांगण का रंग रोगन कार्य सहित विभिन्न चढावो की बोलियां लगाई गई। जिसकी अलग-अलग कमेटी मेंबरों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान समस्त नगर के सनातन धर्म प्रेमियों एवं नगर वासियों ने चढ़ावो में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में समस्त मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सहित नगर वासी मौजूद रहे