PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/अमृत सिंह रावणा राजपूत
पाली। तखतगढ मे बनेगा नवीन पुलिस थाना भवन,3.70 करोड की भवन एवं नाले निर्माण की स्वीकृति जारी
पाली ।जोराराम कुमावत मंत्री पशुपालन देवस्थान वं गोपालन विभाग के प्रयासों पर परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024 -25 के तहत विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर की तखतगढ़ शहर मे नवीन पुलिस थाना भवन निर्माणए वं पानी निकासी के लिए नाले निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कैबिनेट मंत्री कुमावत ने बताया कि पालीजिले के पुलिस थाना तखतगढ़ के प्रसाशनिक भवन
निर्माण एवं पानी के निकासी के लिए नाला तेयार स्वीकृति राशि 3.70 करोड किए गए हैं।
इस के संबंध में कई बार तखतगढ़ वासियों ने राज्य सरकार से नवीन भवन के निर्माण हेतु मांग की गई थी क्पोकि पूर्व में बने हुए भवन के पूर्ण रूप से जर्जर होने, बारीश के दिनों मे छत से पानी टपकने एवं बिपरजोय के समय पानी भराव की समस्या होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पडता था। साथ ही पानी की निकापी नही होने के कारण सम्पूर्ण क्षेत्र मे पानी भराव की समस्या उत्पन्न होती थी, इसके लिए क्षेत्रवासियों द्वारा नाले निर्माण की मांग की थी। इन कार्यो की स्वीकृति जारी होने से संबंधित क्षेत्र मे नवीन पुलिस थाने के भवन का निर्माण होगा पथ ही नाले के निर्माण से पानी की निकासी होने से भराव की समस्या से निजात मिलेगा।
मंत्री कुमावत के प्रयासों से इन कार्यो की स्वीकृति जारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष ललीत रांकावत, नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं मनोज नामा पूनम सिंह परमार, बाकंली मण्डल अध्यक्ष शिवराजसिंह बिठिया, गणपत पेनपुरा, पार्षद देवाराम चोधरी, दिनेश कुमावत एवं समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य द्वारा आभार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मंत्री जोराराम कुमावत, का आभार जताया।