PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़। जगमगाहट तखतगढ़ का नजारा छोटी दीवाली एवं रूप चौदस पर उत्साह के साथ बाजार खरीदारों की उमड़ी भीड़।
नगर पालिका कार्यालय में जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों ने किया लक्ष्मी पूजन।
बाजार में बेरिकेट लगाकर पुलिस के जवान तैनाततखतगढ 31 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय मे नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी रतनलाल सांखला, कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल सहित जन प्रतिनिधियों कर्मचारियों ने पंडित निर्मल शास्त्री के सानिध्य मे वेद मंत्रोनुसार लक्ष्मी पूजन कर महा आरती की वही संपूर्ण रोशनी से जगमगाहट नजरे के बीच छोटी दीवाली एवं रूप चौदस के अवसर पर सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों एवं बाजारो में ज्वेलर्स, बर्तन, कॉस्मेटिक, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़े, टू व्हीलर वाहनो की दुकान एवं विभिन्न लारीयो पर लक्ष्मी पूजन एवं चोपड़ा पूजन के लिए पूजा सामग्री में फूलमाला, आसुपालाव माला, मिट्टी के दीपक, फल फ्रूट, संहित फुटवियर एवं नई-नई वैरायटी फटाको की दुकान पूरी तरह सजा रखी थी।
जहां दिन भर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरवासीयो ने बड़ी उत्साह और उमंग के साथ लक्ष्मी पूजन एवं चोपड़ा पूजन के लिए लक्ष्मी की तस्वीर शुभ लाभ के स्टीकर मिट्टी के दीपक, रोशनी के लिए इलेक्ट्रिक सामान घर आंगन में सजाने के लिए रंगोली स्टीकर, दुपहिया वाहन, कपड़े, सोने चांदी, बर्तन, फटाको, फल फ्रूट, खाताबही सहित पूजा सामग्री एवं घरेलू सामान की जमकर खरीदारी के लिए हर दुकान लारी पर देर शाम तक भीड देखने को मिली। वही दीपावली पर्व को लेकर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे 325 से लेकर महाराणा प्रताप चौक मैंन रोड नगर पालिका कार्यालय पुलिस थाना हाईवे के फालना रोड से लेकर जालौर रोड डिवाइडर की लाइटों सहित सरकारी कार्यालय को रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाहट कर दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन दीपोत्सव पर्व को लेकर सुरक्षा यातायात व्यवस्था के लिए मैन बाजार में बेरिकेट लगाकर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे