PALI SIROHI ONLINE
राठौर परिवार के सदस्य तखतगढ़ नागणेची माता पैदल संघ रवाना
तखतगढ 4 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाड) तखतगढ़ कस्बे के गोगरा रोड कोयटावास से घांची समाज राठौड़ परिवार हर वर्ष की भांति शुक्रवार को कुलदेवी मां नागणेची माता का पैदल संघ ढोल थाली की गुंजायमान के साथ धूमधाम से रवाना हुआ,
कांतिलाल राठौर, नितेश राठौर, पूराराम राठौर, जेठाराम राठौर, प्रकाश राठौड़, प्रेम राठौर परिवार के साधन्य में शुक्रवार दोपहर दोपहर 12:30 बजे तखतगढ़ से नागणेची माता के लिए पैदल संघ रवाना हुआ जो अगले तीन दिन में नागणेची माता पहुंचेगी