PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-खेत पर जा रही मां- बेटी पर भंवरों के झुंड ने किया हमला, मां- बेटी ने नहर में कूद कर बचाई जान भाजपा नेता की सूचना पर 108 एंबुलेंस ने तुरंत पहुंच कर पहुंचा राजकीय अस्पताल तखतगढ़
सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत एवं कई जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुरेश चौधरी मय टीम जुटी उपचार में
तखतगढ़ 10 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) बुधवार सुबह-सुबह तखतगढ़ कस्बे पादरली रोड स्थित एक खेत में कृषि कार्य के लिए जाते समय रास्ते में बाबुल की झाड़ियां में बैठे भंवरो के झुंड ने मां- बेटी दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। महिलाओं ने चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए नहर में कुद कर जान बचाई,
उधर से गुजरते भाजपा नेता एवं समाजसेवी दिनेश कुमावत ने तुरंत प्रभाव से मीडिया कर्मियों को सूचना दी मीडिया कर्मियों की सूचना पर 108 एंबुलेंस को मौके पर भेजा। और एंबुलेंस की सहायता से दोनों गंभीर घायल मां- बेटी को अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सा डॉक्टर सुरेश चौधरी में टीम ने किया उपचार शुरू, दोनों महिलाओं के सर में सैकड़ो डंक लगने से बुरी तरह से घायल है ,
दिनेश कुमावत ने बताया दोनों महिला तखतगढ़ निवासी हैं, मां’ बेटी खेत में काम करने के लिए जारी थी। उसी समय रास्ते में भंवरो के झुंड ने हमला कर दिया, धर्मी देवी व उनकी पुत्री संतोष कुमारी प्रजापत पर हमला हुआ




