PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ-मां का देहांत होने पर बेटियों ने कंधा देखकर भाइयों का फजॅ निभाया,तखतगढ 13 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका के पार्षद एवं महावीर बस्ती निवासी विक्रम कुमार खटीक की छोटी बहन
देवी कुमारी पत्नी हितेश कुमार पिंडवाड़ा का लंबी बीमारी के कारण शनिवार को स्वर्गवास तखतगढ़ में हुआ। देवी कुमारी के एक पुत्री 15 वर्ष की भावना कुमारी और एक पुत्र 12 वर्ष के दिलीप कुमार है। शनिवार को करीबन 8 महीना से लंबी बीमारी की जंग लड़ती आखिर हर खा गई और स्वर्गवास हो गया। मां की मौत के बाद पुत्री और पुत्र एव भतीजी और भांजी सहित परिवार में रो-रो कर बुरे हाल हो गए। मां की अथीॅ को मोक्ष धाम ले जाने के लिए बेटों की तरह 15 वर्षीय पुत्री भावना के साथ भतीजी,भांजी एवं 12 वर्षीय पुत्र दिलीप के साथ कंधा देखकर बेटों का फर्ज निभाया। और मोक्ष धाम तक पहुंचे जहां हिंदू संस्कृति के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।


