PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-लंबे समय से लीकेज पाइपलाइन से मीठे पानी की हो रही बर्बादी प्रशासन बना अनजान
तखतगढ 21 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा)तखतगढ नगर मे पिछले कई दिनो से जगह-जगह लीकेज पाइपलाइन से मीठे पानी की बर्बादी होगी जा रही है लेकिन फिर भी प्रशासन अनजान बनकर शिकायतो के इन्तजार मे मशगूल दिखाई दे रहा है।मंगलवार को फालाना रोड स्थित रामनगर कोलोनी के ठीक सामने हाइवे के लेफ्ट साइड मे बने एक मकान के पास ही न जाने कितने महिनो से पाइपलाइन लिकेज होकर मीठे पाली की बर्बादी हो रही है।और 24 घण्टे सारा पानी खाली भूखण्ड मे जमा होकर किसी के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार इसी जगह से दो पाइपलाइन गुजर रही है जिसमें एक सवाई की मुख्य पाइपलाइन है। और दूसरी नगरीय पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन है। अब दोनों में से कौन सी लीकेज है। वो तो नगर पालिका जल शाखा के कार्मिक ही बता पाएंगे। इसी तरह मुख्य चोराए पर इंडियन पेट्रोल पंप के आगे भी लिकेज पाइपलाइन से पानी की बर्बादी कई महिने से हो रही है। जबकी यहा से तो हर रोज नगर पालिका के कोई न कोई अधिकारी,कमॅचारी भी जुगर रहे फिर भी अनजान होकर चल पडते है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है। की फालना रोड पर लंबे समय से पाइपलाइन लिकेज होकर पानी व्यर्थ बहता जा रहा है। और यहा से दो लाइने गुजर रही है जिस मे कौनसी लिकेज है वो नगरपालिका जाने। लेकिन नगर पालिका प्रशासन भी कोई ध्यान नही दे रहा।
इनका कहना है, मे आज ही पाइपलाइन लिकेज का पता करवाकर लिकेज को दुरस्त करवाता हू।
— मगराज चौधरी- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तखतगढ