PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बुधवार को महिला मंडल द्वारा होगा भजन कीर्तन
तखतगढ 17 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर श्री शीतला माता कार्यकारिणी ट्रस्ट के तत्वाधान में शाम 7 बजे श्री शीतला माता नवनिर्मित सुसज्जित मंदिर में बहुत ही सुंदर आरती का आयोजन किया गया है! मंदिर परिसर को संपूर्ण लाइट फिटिंग, डेकोरेशन एवं लाइट डेकोरेशन की शानदार सजावट का लाभ स्वर्गीय श्रीमती हंजाबाई धर्मपत्नी स्वर्गीय वीरचंद सोनी की ओर से किया गया ।जहा शाम 7:00 बजे बहुत ही सुंदर सुसज्जित मंदिर मे लाभार्थी परिवार द्वारा महा आरती की गई। बाद स्थानीय नगर वासियों ने भी महा आरती का लाभ उठाया और प्रसाद वितरण की गई और बुधवार को भाद्रपद की पूर्णिमा को दोपहर २ बजे महिलाओं द्वारा भक्ति भजन का आयोजन रखा गया है। जिसमें नगर की समस्त मातृशक्ति को आमंत्रित किया गया है !