PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कैबिनेट मंत्री कुमावत पहुंचे तखतगढ़ दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि
तखतगढ 13 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार शाम को सुमेरपुर के विधायक एवं पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तखतगढ़ पहुंचे। मंत्री कुमावत नेहरू रोड स्थित भाजपा के जिला प्रतिनिधि एवं शिल्पकार गणपत सोमपुरा के पिता गोविंदराम वगताजी सोमपुरा का 6 नवंबर को आकस्मिक स्वर्गवास होने पर शोकसभा में शिरकत हुए। मंत्री कुमावत ने स्वर्गीय गोविंदराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को शांतवना दी है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, सेवानिवृत्ति अधिशासी अधिकारी अनूप सिंह राठौड़, महामंत्री दिनेश कुमावत, शेषमल कुमावत, रामसिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*